आत्म सम्मान के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी : एएसआई खान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
आज की इस विपरीत परिस्थिति में अपने आपको सुरक्षित रखना बहुत ही मुश्किल की बात है। मगर इससे निपटने के लिये शासन-प्रशासन नित नए नियम लागू कर समाज को सुरक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मगर कानून के साथ-साथ आपको भी जागरुक होने की आवश्यकता है। विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। आपको अपने सम्मान की रक्षा करना है तो आत्म निर्भरता जरूरी है। यह बात आम्बुआ थाने पर पदस्थ एएसआई अफजल खान ने ग्राम बड़ीसर्दी मे हायर सेकंडरी की बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहीं। इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम झीरण की हायर सेकंडरी स्कूल की बालिकाओ को संबोधित करते हुए एएसआई भेरूसिह देवड़ा ने कहा कि वर्तमान में सबसे ज्यादा खतरा अपनो से ही होता है। अपने ही काका-मामा और अन्य रिश्तेदारों पर ज्यादा भरोसा करने की आवश्यकता नहीं है। रिकार्ड के अनुसार महिलाओं और बालिकाओं का जितना शोषण हुआ है उसमे अपनो की हिस्सेदारी रही है। आप अपने आपको सुरक्षित रखे, जब आपको लगे की कोई आपकी और गलत निगाह से देख रहा या नीयत ठीक नहीं लग रही आप तुरंत घरवालों व पुलिस को सूचना दे। आरक्षक सीमा डावर ने कहा कि महिलाएं नशे की आदि होने लगी है और नशे की हालत में वो अपने होश खो बैठती है और गलत नीयत रखने वाले उनके साथ अप्राकृतिक संबंध बना लेते है। साथ ही किसी प्रकार की पाउच का सेवन नहीें करे, जिससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी मानव को अपने गिरफ्त मे ले लेती है। कार्यक्रम को एएसआई रावत, प्रधान आरक्षक अरविंद नायक, मनीष देवड़ा आदि ने भी सम्बोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.