पेटलावद क्षेत्र में पेट्रोलियम भंडार के लिए ओएनजीसी ने पांच ट्यूबवेल लगाकर की जांच

0

झाबुआ लाइव के लिए बरवेट से बलराम पाटीदार की रिपोर्ट-
ग्राम बरवेट में डीजल पेट्रोल की खोज में बरवेट से चम्पेलिया रोड पर ईश्वर पटेल और नारायण त्रिवेदी के खेत में लगभग 5 ट्यूबवेल लगाए गए और इस दौरान ओएनजीसी द्वारा जियो तकनीकी से जांचा की इस क्षेत्र में पेट्रोलियम प्रदार्थ जमीन है या नही है। ओएनजीसी द्वारा जियो तकनीक के जरिए करवाये जा रहे 2डी सेस्मिक सर्वे से। इस सर्वे के जो प्रारंभिक संकेत में मिले है कि जिले की धरती के भीतर पेट्रोलियम-नेचुरल गैस हो सकती है सर्वे करने वाली एजेंसी ने 2डी सेस्मिक सर्वे के नतीजे बेहद उत्साहित करने वाले है। सेस्मिक सर्वे के बाद 3डी सर्वे होगा, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.