डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में एसबीआई अधिकारियों ने दी फ्रॉल कॉलिंग से बचने की नसीहत

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा द संस्कार वेली पब्लिक स्कूल में डिजिटल साक्षरता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक एरिया मैनेजर जावेद अंसारी एवं झंडा बाजार ब्रांच के मुख्य शाखा प्रबंधक मुकेश लाड एवं सहायक प्रबंधक राज भूषण आजाद व सहायक कस्टमर असिस्टेंट जयंती आर्य के द्वारा के द्वारा बच्चों एवं समस्त स्टाफ को सुरक्षित बैंकिंग के तरीकों से अवगत करवाया गया और साथ ही एटीएम कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग, डिजिटल लेन-देन में आने वाली परेशानियों से कैसे बचा जाए। फ्रॉड कॉलिंग, मैसेज एवं ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से कैसे बचा जाए। इस जानकारी को समझकर विद्यार्थी आने वाले खतरों से सावधान रह सके और ओरों को भी इस हेतु समझाने को प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया गया कि वह इस जानकारी को आम जनता को भी दे। इस अवसर पर स्कूल स्कूल चेयर पर्सन मिस्टर राजेश जैन, हिरल जैन व प्राचार्य हरीश चावड़ा एवं समस्त संस्कार वैली स्टाफ शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बच्चों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा एसबीआई अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.