झाबुआ Live के लिए ” परवलिया” से ” हरीश पांचाल” की रिपोर्ट ।
काकनवानी थाने के अंतर्गत ” परवलिया” गांव मे एक 47 साल के आदिवासी किसान का शव एक कुंऐ से बरामद हुआ है यह किसान कल शाम से गायब बताया जा रहा था । परवलिया चोकी इंचार्ज लालचंद परमार ने बताया कि आलिया पिता चतरिया नामक उम्र 47 साल नामक शख्स था जिसका शव उसके खेत के समीप बने एक कुऐ से बरामद किया गया है पुलिस ने मग॔ कायम कर शव को पोस्टमाट॔म के भेजने की प्रकिया शुरु कर दी है अब यह मामला एक हादसा है या सुसाइट इसका खुलासा पोस्टमाट॔म रिपोर्ट ओर पुलिस की जांच मे होगा ।