देश की आन, बान, शान इंदिरा गाँधी की 100वीं जयंती मनाई 

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदिरा गांधी की 100वी जयंती स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व उनके चित्र पर माल्यार्पण कर की गई । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी, उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश कभी भी नही भूल सकता है, उनके अथक प्रयास द्वारा ही भारत परमाणु सम्पन्न देश बना व बैंको का राष्ट्रीयकरण कर देश के लिए प्रगति के द्वार खोल दिये।कुशल नेतृत्व व कूटनीति मे माहिर इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को मात देते हुए बांग्लादेश की आजादी मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।वे कांग्रेस पार्टी की आन, बान, शान थी।उनके कुशल नेतृत्व मे देश ने कई उपलबधियो हासिल की, वे ओजस्वी वक्ता व बहुमूल्य प्रतिभा की धनी थी ।राजनैतिक क्षेत्र मे उन्होंने कई बार देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को मजबूती प्रदान की।देश के प्रति उनकी विचारधारा हमेशा समर्पित थी ।सम्पूर्ण क्षेत्र मे उनके द्वारा किए गए कार्य से देश ने ख्याति प्राप्त की, आज हम उनकी 100 वी जयंती मना रहे है, वे हमारे बीच मे नही है, मगर उनका आशीर्वाद हमारे साथ है, आज हम उनकी जयंती पर श्रध्दांजलि अर्पित करने एकत्रित हुऐ है,पर उनके कार्यो को आगे बढ़ाना है यही हमारी इस जयंती की वास्तविक श्रध्दांजलि होगी। इस अवसर पर युवा नेता जसवंत भाबोर,पार्षद आनंद चौहान, राजेश जैन,पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट,किशोर खड़िया,अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष जितेंद्र धामन, राकेश पाठक,आईटी सेल प्रभारी हरिश पंचाल,युकां अध्यक्ष कमलेश सोनी,श्याम मोरिया,रामु वर्मा, रूसमाल मैडा,कांतिलाल कटारा, आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन पार्षद व नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर ने किया व आभार ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.