पक्खी पर्व आराधक के हुए सामूहिक पारणे

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
आज पक्खी पर्व के पावन प्रसंग पर पूज्या महासती  निखिल शीलाजी आदिठाणा के पावन सानिध्य में धर्म नगरी थांदला में लगभग 70 श्रावक श्राविकाओं में उपवास तप एवम 15 श्रावक श्राविकाओं ने निवि तथा एकासन तप की आराधना करके अपनी आत्मा को भावित किया है।
सभी तप आराधकों ने सुबह लाभार्थी हितेश कुमार नगीनलालजी शाहजी परिवार के निवास पर पहुँचकर महामंत्र नवकार के जाप किये। उसके बाद पक्खी आराधक मण्डल के संचालक भरत भाई भंसाली ने मांगलिक फ़रमाई उसके बाद सभी ने गुरु भगवंतों के जयकारे लगाये। उपवास, आयम्बिल, निवी, एकासन तप के सभी तपस्वियों के पारणे की व्यवस्था स्थानीय महावीर भवन में लाभार्थी   नगीनलालजी हितेश कुमार शाहजी परिवार द्वारा की गई। सभी तप आराधक महावीर भवन पहुँच कर पारणे किये। इधर सूर्योदय होते ही पूज्या निखिलशीलजी मसा और दीप्तिशीलजी मसा का विहार अगराल की और हो गया। सायं तक मेघनगर पहुँचने की संभावना है। श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत मंत्री प्रदीप गादिया ने संघ कि ओर से सभी तप आराधकों की सुख सात पूछी। जय जिनेन्द्र।

Leave A Reply

Your email address will not be published.