समीक्षा बैठक में आदिम जाति विकास विभाग सचिव ले ली अधिकारियों की क्लास

0

अलीराजपुर। गत दिवस कलेक्टर सभाकक्ष में आदिम जाति विकास विभाग के सचिव विनोद बघेल ने कृषि महोत्सव अंतर्गत जिले में प्रचलित गतिविधियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर शेखर वर्मा ,जिला पंचायत सीईओ एएस बघेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दें
बैठक में सचिव बघेल ने निर्देश दिए कि जिले में मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। जिले में मत्स्य पालन की पर्याप्त संभावनाएं है। मछली की विभिन्न प्रजातियों के पालन के लिए लोगों को प्रेरित करें। मत्स्य पालन के लिए उन्हें प्रशिक्षित भी करें। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी फसलों में आम की फसल जिले की विशेषता है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से सड़क किनारे वृक्षारोपण कराया जाए। वृक्षारोपण पश्चात पौधों की समुचित देखभाल की जाए। जिससे पौधों का विकास हो और पौधें वृक्ष में परिवर्तित हो सकें।
SAMSUNGकिसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करें
बैठक में सचिव श्री बघेल ने निर्देश दिए कि जिले में कृषि महोत्सव की समस्त गतिविधियों में जनसामान्य और किसानों को शामिल करते हुए संपादित करें। जिससे हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि किसान कार्ड का शत्-प्रतिशत वितरण शिविर आयोजित कर किया जाए। पशुओं का टीकाकरण किया जाए। राजस्व विभाग द्वारा बी-1 का वाचन कर फौती नामान्तरण,बंटवारा आदि का निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज का वितरण किया जाए। भूमि सुधार के लिए किसानों को तकनीकी सलाह दी जाए। किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करें।
कृषि क्रांति रथ के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओें का व्यापक प्रचार करें
बैठक में प्रमुख सचिव श्री बघेल ने निर्देश दिए कि कृषि क्रांति रथ के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान,स्कूल चलें अभियान,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना आदि हितग्राही मूलक योजनाओें का व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी से पूछा कि किसानों को बीज वितरण की क्या स्थिति है।
कृषि महोत्सव के दौरान 535 राजस्व प्रकरण दर्ज
बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि जिले में कृषि महोत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। किसानों को कृषि किटो का वितरण,नामान्तरण,बंटवारा,सीमंाकन के 535 प्रकरण दर्ज किए गए। राज्य शासन के निर्देशानुसार कृषि महोत्सव की गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कपिलधारा योजनान्तर्गत अंतर्गत खनन किए गए कुओं के हितग्राहियों को विद्युत पंप का वितरण किया जाना चाहिए। इसके लिए शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि स्वीट काॅर्न को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.