न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल के बच्चों बाल दिवस स्वादिष्ट व्यंजनों के लगाए स्टॉल, मिली खूब सराहना

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट- स्थानीय न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया । क्षेत्र में पहली बार हुए अपने आप मे अनूठे इस आयोजन को क्षेत्र की जनता ने खूब सराहते हुए इसका भरपूर आनंद उठाया । बाल मेले में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा 20 से अधिक स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए । बाल मेले में झूले भी लगवाए गए थे जिसने आयोजन को और अधिक लोकप्रिय बना दिया । बाल मेले में मिकी माउस जम्पिंग, पालकी झूला, नाव, वाटर बोटिंग, चकरी आदि का बच्चों – बड़ों ने जमकर आनंद लिया और NHPS के इस आयोजन की जमकर सराहना की । बाल मेले में थांदला, खवासा, बामनिया, भामल, सरवा, पाटन, सागवा आदि गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।

“स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” का संदेश-NHPS परिसर में आयोजित इस बाल मेले में स्वच्छता मिशन का भी विशेष ध्यान रखा गया । इसके लिए जगह-जगह स्वच्छ्ता रखने, कचरा-गंदगी ना फैलाने के संदेश लगाए गए थे । संस्था प्राचार्य योगिता शर्मा भी माइक से लगातार स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत मिशन का महत्व बताते हुए इस मिशन से जुड़कर अपने मोहल्ले, गांव को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दे रही थी ।

व्यंजनों की भरमार-स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आलूबड़ा, गुलाब जामुन, भेल, गराडू, फरियाली खीर, मूंग भजिया, पाव भाजी, पानी पूरी, दूध जलेबी, दही बड़ा, खमण, पॉपकार्न, फरियाली खिचड़ी, पेस्टी, नूडल्स, ब्रेडबड़ा, चना फ़्राय, क्रीम रोल, कचोरी, सेन्डविच, फिंगर चिप्स, चाय- कॉफी और भोजन थाली के स्टॉल लगाए गए ।

इनका रहा सहयोग-बच्चों के इस कार्यक्रम को सफल बनाने, बच्चों का उत्साह बढ़ाने में मुकेश बैरागी, संस्था प्राचार्य योगिता शर्मा, कमलेश श्रोत्रिय, नरेश पाटीदार, ज्योति व्यास, कपिल सोलंकी, नेहा मेम, देवचंद सर, मुकेश सर, अंकेश सर, कटकानी मेम, दीपिका मेम, पायल मेम, विक्की सर, रंजना मेम, अर्नेस सर, गंगा मेम, रमेश सर, सुशीला मेम, फरहीन मेम आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।