अलीराजपुर
कलेक्टर शेखर वर्मा ने जिले में स्कूलों के विद्यार्थियों से जाति प्रमाण पत्र एकत्र कर लोक सेवा केन्द्र में जमा करने के लिए खंड स्त्रोत समन्वयकों को लक्ष्य प्रदान किए गए थे। लेकिन उनके द्वारा लक्ष्य के अनुपात में कार्य नहीं किया गया और कार्य में कोताही बरती। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि स्कूलों से जाति प्रमाण पत्र एकत्र करने में बीईओ एवं बीआरसी ने रूचि नहीं दिखाई, जिसके कारण जिले में अभी भी बड़ी संख्या में जाति प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्रों में जमा करना शेष रह गए है और निर्धारित समय सीमा में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे है। इस कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण सभी बीईओ और बीआरसी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण जिले के 59 स्कूलों के प्राचार्यो को भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से भी स्पष्टीकरण मांगा
कलेक्टर ने बताया कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा भी लगातार बैठकों में निर्देशों के बावजूद प्रभावी माॅनिटरिंग नहीं की गई, उन्हें भी स्पष्टीकरण जारी किया जा रहा है। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए गए है कि जिले में जिन स्कूलों में सबसे अधिक जाति प्रमाण पत्र एकत्र करना शेष बचे है,उनकी सूची तैयार कर उनके संकूल प्राचार्यो को हटाने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।