नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को किया बर्बाद, नोटबंदी भाजपा की सामूहिक लूट : वीरसिंह भूरिया

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व मे भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा लिये गये नोटबंदी के फैसले के विरोध मे आज ब्लॉक कांग्रेस द्वारा देशहित मे काला दिन मनाया गया व कांग्रेस कमेटी द्वारा काली पट्टी बांधकर रैली निकाली गई केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि नोटबंदी के कारण आज देश की आर्थिक हालात बदतर हो गई है, देश के इतिहास मे अब तक किसी भी सरकार द्वारा लिए गए किसी भी फैसले से जनता को इतनी तकलीफ नहीं उठानी पड़ी, जितनी नोटबंदी से हुई। नोटबंदी से भ्रष्टाचार समाप्त करने व नकली नोटों पर नियंत्रण पाने तथा आतंकवाद से निपटने के लिए नोटबंदी अहम साबित होगी, लेकिन नोटबंदी से आज तक न तो आतंकवाद समाप्त हुआ, न भ्रष्टाचार ओर न ही देश की आर्थिक परिस्थिति बेहतर हुई। नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है, नोटबंदी के कारण कम आय वाले ज्यादातर लोग व्यापारी, साधारण लोग जो नकदी अर्थव्यवस्था पर निर्भर है, वे बुरी तरह से प्रभावित हुए है। नोटबंदी भाजपा नीत सरकार की सामूहिक लूट है, बिना तैयारी के बिना चर्चा के ओर बार बार नियमो मे बदलाव कर सरकार ने देश के नागरिकों पर जबरन नोटबंदी का फैसला थोप दिया, जिसकी वजह से लोगो को दोहरी मार पड़ी है। रैली में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, ब्लॉक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष चेनसिह डामोर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, युवा नेता राजेश डामोर,किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मैण, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश डामोर, पार्षद असगर पटवारी,आईटी सेल अध्यक्ष हरीश पंचाल पार्षद आनंद बाबूदादा चौहान, गुलामकादर खान, महेन्द्र नागर, सुधीर भाबोर,युवक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश सोनी, सरपंच दीपक बिलवाल, शंकर डामोर, देवा डामोर, ओमप्रकाश कटारा, शम्मी खान, तानसिंह डामोर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.