मुख्यमंत्री कप खेल स्पर्धा में 600 खिलाडिय़ों ने दिखाई नैसर्गिक प्रतिभा

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया, युवा अभियान के अंतर्गत 16 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं ने मुख्यमंत्री कप में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, कराते, कुश्ती, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा एथेलेटिक्स में लगभग 600 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम मे अध्यक्षता कर रहे एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, मुख्य अतिथि एसडीओपी एनएस रावत तथा विशेष अतिथि आजाद युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष संजय भाबर ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मंचासीन अतिथियों ने खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन किया।वरिष्ठ पीटीआई कालूसिंह भूरिया तथा ग्रामीण युवा केंद्र समन्वयक नितिन डामर व समस्त पीटीआई प्रशिक्षको ने मंचासीन अतिथिगणों का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया। सर्वप्रथम एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर तथा 1000 मीटर दौड़ तथा वॉलीबॉल का आयोजन हुआ इसके पश्चात फुटबॉल तथा कबड्डी खेल के आयोजन के पूर्व जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता प्रारंभ हुई, कराते व कुश्ती का आयोजन बैडमिंटन हाल में किया गया। इन सभी खेलों में विजेता खिलाड़ी 14 नवंबर को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप झाबुआ में भाग लेंगे । विकास खंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप को सफल बनाने में आयोजन प्रभारी व पीटीआई जगत शर्मा, ग्रामीण युवा केंद्र समन्वयक नितिन डामर विकासखंड थांदला, पीटीआई काकनवानी कालूसिंह भूरिया, पीटीआई परवलिया विश्वास शर्मा, तरुण राव भट्ट, पीटीआई चापानेर राकेश भूरिया, बालमुकुंद शर्मा, जगदीश वसुनिया, मिट्ठू सिंह गणावा तथा कराते कोच सूर्य प्रताप सिंह, कराते प्रशिक्षक कुमारी चेतना दुबे आदि का योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.