लेखापाल मनोहर कनासे को लोकायुक्त पुलिस ने 5000/-रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान/योगेंद्र राठौड़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
लेखापाल मनोहर कनासे को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते धरदबोचा। मामले के मुताबिक आवेदक सुरसिंग सोलंकी साईंराम टूर एंड ट्रेवल्र्स निवासी बोडगांव सोंडवा की शिकायत पर ब्लॉक मेडिकल अधिकारी कार्यालय के लेखापाल मनोहर कनासे द्वारा आवेदक से पुराने बिल पास करने एवं जननी सुरक्षा व मोबिलिटी वाहन कार्यालय में लगाने के एवज में 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर बातचीत उपरांत 5000 रुपए रिश्वत लेना तय हुआ। बुधवार को बीएमओ कार्यालय सोंडवा में लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा आरोपी को आवेदक से 5000 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लोकायुक्त दल में डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल, निरीक्षक महेश सुनैया, निरीक्षक सुनील उइके, आरक्षक राजप्रताप सिसोदिया, शिव प्रकाश पाराशर, चेतन परिहार, शेरसिंह शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ पीसी एक्ट 1988 की धारा 7, 13(1)डी, 13(2) के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.