हादसे में मारे गए ग्रामीणों के अंतिम संस्कार में हो रही देरी, वन विभाग लकड़ियों का नहीं कर पाया इंतजाम

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट

गुजरात मे कल हुये एक्सिड़ेन्ट मे हुये 13 लोगो की मोत के बाद आज सभी का अन्तिम संस्कार होना हे । आजान नगर के कासट के एक ही परिवार के सात लोगो की मोत हो चुकी हे । वही आज ग्राम कासट मे पाच मृतको की अंतिष्ठी दोपहर 1 बजे तक घर के बाहर लकड़ी के कारण पड़ी रही । वही जिले के एसपी कातिकेयन के , एड़ीएम सुरेशचन्द वर्मा , एसड़ीएम राजेश मेहता , तेहसीलदार दर्शनसिह व थाना प्रभारी केलाश चोहान एक घण्टे से लकड़ी के इन्तजार मे खड़े रहे। सम्बन्धित वन विभाग को फोन लगाकर लकड़ी जल्द भेजना को लेकर निदेश देते रहे ।वन विभाग के सुस्त रवये को लेकर एसपी कातिकेयन के व एड़ीएम सुरेशचन्द ने वन विभाग के सुस्त को लेकर नाराजगी जाहिर कि एक घण्टा रूकने के बाद दोनो आला अधिकारी एसड़ीएम राजेश मेहता को निदेश देकर एक्सिड़ेन्ड़ मे मार सेजावाड़ा व खुटाजा के लिये रवाना हो गये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.