पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क
मंगलवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों में समन्वय एवं संवाद बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस लाइन ग्राउंड में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के द्वारा उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कर्मचारियों को कर्तव्य के दौरान आने वाली कठिनाईयों के बारे प्रकाश डाला गया तथा उनकी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल संज्ञान में लाया जाए तथा राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने स्तर पर उनकी समस्याओं का निराकरण करे तथा वरिष्ठ कार्यालय स्तर की समस्या को तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करवाएंगे। इस बाबत राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को समझाइश दी गई। एसपी कार्तिकेयन ने कहा कि कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी नियमितरूप से हेलमेट धारण कर ही अपना दोपहिया चलाने हेतु समझाइश भी दी गई। साथ ही तनाव कम करने के उपाय एवं परिवार को समय देने हेतु बताया गया। थाने पर होने वाली कार्रवाई में प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, जिस हेतु प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को समय-समय पर अनुभाग स्तर पर सम्मानित किया जाए तथा पुलिस की अच्छी कार्रवाई का भी उचित तरीके से प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक भूमिका बन सकें तथा पुलिस के प्रति विश्वास जाग्रत हो। सैनिक सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों के द्वारा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा उचित निराकरण किए जाने हेतु आश्वस्त किया गया। साथही पुलिस कर्मी को अवकाश प्रकरण, टीए/डीए एवं स्थानांतरण संबंधी प्रकरणों को तत्काल निराकरण करवाया जाने हेतु आश्वस्त किया गया है। सैनिक सम्मेलन के दौरान एसपी कार्तिकेयन के, एएसपी सीमा अलावा, एसडीओपी घनश्याम बामनिया, उपुअ अजाक स्टेला सुलिया एवं समस्त थाप्र तथा 75 पुलिस कर्मचारी उपस्थित हुए। सैनिक सम्मेलन के दौरान अपने थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्रवाई करने वाले 6 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें थाना सोंडवा सउनि मडुसिंह नायक, थाना आम्बुआ भेरूसिंह देवड़ा, थाना अलीराजपुर आर जितेन्द्र, थाना सोरवा आर रवि पचौरी, थाना उदयगढ आर मोतीलाल एवं थाना आजादनगर आर. मुकेश अमलियार मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.