स्कूल में महिला शिक्षक से छेड़छाड़ के आरोपी को एक साल की सजा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोट-
विकासखंड के ग्राम कहाडिया के प्राथमिक विधालय मे कार्यरत महिला शिक्षक के साथ 6 जुलाई को आरोपी रमेश नाथू डामर द्वारा स्कूल आकर अश्लील हरकत की गई, जिसको लेकर रिपोर्ट पर अनुसंधान कर सहायक उपनिरीक्षक हरीसिंह चुंडावत द्वारा 25 दिवस में अभिवोग पंत को 1 अगस्त को पेश किया। लगभग तीन माह के अंदर आरोपी का विचार पूर्ण कर 6 नवंबर को पेटलावद न्यायधीश अनिल चौहान प्रथम श्रेणी द्वारा आरोपी रमेश को धारा 353, 332, 354, भादवि की प्रत्येक धारा में एक वर्ष की कारावास एवं एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। प्रकरण का अभियोजन सहांयक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया। मामले की विशेष बात यह रही कि आरोपी की अभी तक जमानत नहीं हो पाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.