कल जहां मिला था युवती का शव ; आज उसी के पास बरामद हुआ युवक का सिर कुचला शव

0

झाबुआ Live के लिए ” विपुल पांचाल की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

झाबुआ शहर के आऊटर ” करडावद “मे 24 घंटे के भीतर ही एक ओर शव बरामद हुआ है कल करडावद गांव हाइवे के समीप एक कपास के खेत से 18 साल की युवती की लाश बरामद हुई थी जो विगत शनिवार से लापता थी ओर आज सुबह एक 25 वर्षीय युवक मकडिया पिता कवजी की सिर कुचली लाश बरामद हुई । यह युवक उक्त युवती का दूर का काका बताया जा रहा है .. युवक का शव कल मिले युवती के शव से महज 250 मीटर दुरी पर रोड पर बरामद हुई ..गोरतलब है कि कल युवती का शव मिलने के बाद युवती के पिता ने अपनी बेटी से बलात्कार के बाद हत्या किये जाने की आशंका जताई थी ..। युवक शादीशुदा था ओर उसके दो बच्चे है । बहरहाल पुलिस ने युवक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमाट॔म के लिए भिजवा दिया है परिजनों के अनुसार युवक घुमने जा रहा हुं कहकर सुबह घर से निकला था ..यह भी संभव है कि कोई वाहन उसका सिर कुचलकर भाग निकला हो । बहरहाल पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.