हिन्दू संस्कृति खिलाकर खुश होने की है – गोपाल कृष्ण महाराज 

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से  बृजेश खण्डेलवाल की रिपोर्ट

आम्बुआ- हमारा देश किसी समय मे विशाल देश था पर हमने अपने निजी स्वार्थ के चलते ध्यान नही दिया जिसका लाभ उठाकर देश को खण्डित कर दिया गया और खण्डित करके कई देश बना दिये गये | आज के परिवेश मे हमारा धर्म भी खण्डित किया जा रहा है |हमारा हिन्दु धर्म सभी धर्म से श्रैष्ठ है | यह शास्त्रो मे भी लिखा है| गुरू महाराज ने कहा कि हिन्दु समाज का एक विशाल स्नेह भोज आयोजित किया गया था जिसे देख राक्षस लोग आग़े आैर कहा कि पहले हम भोज करेंगे और धर्मावलम्बियो ने पहले राक्षस कोम को भोज करने के लिये बैठाया और खाने के लिये पॉच फिट लम्बी चम्मच दी गई | राक्षस कोम उस चम्मच से भोजन नही कर पाये और क्रोधित होकर बीना खाये चले गये | बाद हिन्दु धर्म के भक्तो को स्नेह भोज करने बैठाया गया और वही पॉच फीट लम्बी चम्मच दी गई | हमारा हिन्दु धर्म सुसंस्कृतिक था | उन्होने उस लम्बी चम्मच से एक दुसरे को सामने बैठाकर अपने हाथो से भोजन करवा दी | जिस पर राक्षसगण आश्चर्य चकित हो गये | कहॉ कि हिन्दू धर्म खिलाकर खुश होने वाला है | उन्होने कहॉ कि राघु वँश मे आज भी भी किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है |अग्निदाह के समय तीर-कमान साथ मे रख कर जलाया जाता है | वही परम्परा आदिवासी समाज मे भी है इससे यही सिद्ध होता है कि आप आदिवासी ही राम के सच्चे भक्त हो |यह बात उज्जैन से पधारे संत गोपालकृण महारान मे भंडारे मे पधारे भक्तो से कही | भक्तो को अलीराजपुर के विधायक नागरसिह चौहान ने कहाआज पहली बार आमखुट के माता मंदिर पर इतना विशाल भंडारा आयोजन करने पर जिला पंचायत सदस्य इंदरसिह चौहान सहित सदस्यो को बधाई दी | कहॉ कि इस तरह पवित्र धार्मिक कार्य करते रहने से आमखुट के निवासियो का ही नही पुरे कठ्ठीवाड़ा ब्लॉक के दिन सुधर जायेंगे | आयोजक जिला पंचायत सदस्य कहॉ कि माता जी के भक्तो के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है मै आमखुट की जनता का आभारी हुँ | जिनके सहयोग से आज पहली बार विशाल भंडारे का आयोजन किया जा सका है| इस भंडारे कार्यक्रम मे कठ्ठीवाड़ा जनपद अध्यक्ष शरमी पचाया, अलीराजपुर जनपद अध्यक्ष सुनिता इंदरसिह चौहान,भाजपा नेता भदु पचाया , आदि उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन हितेन्द्र शर्मा ने किया | कार्यक्रम को सफल बनाने मे मंदिर समिति अध्यक्ष नोरतम डावर, राजेश डावर , हरिसिह मेडा, केलाश तोमर , मानसिह मैड़ा, इडा सरपंच, गोलु कुहा, जितेन्द्र जनपद सदस्य, महेन्द्रसिह पुनियावाट आदि का सराहनीय सहयोग रहा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.