कांग्रेस किसान आंदोलन के बाद प्रशासन ने बिना किसी पूर्व तैयारियां के मंडी का किया शुभारंभ

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
झकनावदा में गत दिनों कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में किसान और व्यापारियों ने मिलकर संयुक्त आंदोलन किया था, जिससे दबाव में आकर बिना पूर्ण तैयारियों के मंडी का शुभारंभ किया गया। अचानक शुरू हुई मंडी और जानकारी को अभाव में भटकते रहा किसान झकनावदा में मंडी शुभारंभ का शुभारंभ किया गया। झकनावदा मे मंडी का शुभारंभ किया जिसमें किसानो को जानकारी के अभाव में इधर उधर भटकना पड़ा। भाजपा नेता और किसान मुकेश कोठारी ने आरोप लगाया कि जानकारी के अभाव में किसान इधर उधर भटकते नजर आए। कोठारी ने मंडी प्रशासन पर आरोप लगाया कि बिना किसी तैयारियों से मंडी चालू की और इसका कोई प्रचार प्रसार नहीं किया।
कांग्रेस ने पिछले हफ्ते किया था किसान आंदोलन
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते किसानों ने कांग्रेस सांसद के नेतृत्व मे व्यापारियों और किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था जिसके बाद एसडीएम पंचोली ने जल्द ही मंडी प्रांरभ करने का आश्वासन दिया था। इस दौरान झकनावदा में मंडी का शुभारंभ पूर्व मंडी अध्यक्ष और दिग्गज किसान नेता घनश्यामसिंह सेमलिया ने किया।झकनावदा में मंडी प्रांरभ होने से किसानो मे हर्ष व्याप्त है। मंडी खुलने से किसानों को उचित दाम मिलेगा। झकनावदा मे सोयाबीन 2781 रुपए के सर्वाधिक भाव में बिका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.