बालिका सशक्तिकरण महाअभियान में एसपी जैन ने स्कूली बालिकाओं को पढऩे और आगे बढऩे का दिलाया संकल्प

0

 झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बामनिया में आयोजित बालिका सशक्तिकरण महा अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन ने बालिकाओं को संबाधित करते हुए कहा कि हर बालिका को पढऩा हैं और आगे बढना है और यह संकल्प लेना है कि हम कम से कम 18 वर्ष तक तो पढेंगें ही। साथ ही यह भी संकल्प लेना हैं कि हम बाल विवाह नहीं करेंगे। अगर हम 18 वर्ष तक पढऩे का लक्ष्य रखेंगे तो बाल विवाह तो यूं ही रुक जाएगा। अगर घर में महिला पढ़ी हुई है, तो घर में हर बच्चा पढक़र आगे पढ़ेगा। पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए एसपी जैन ने तुलनात्मक रूप में भी समझाया कि ‘एक अनपढ़ व्यक्ति मजदूरी कर एक माह में अधिकतम 9 हजार रुपए माह कमा सकता है किंतु यह आपके पढ़े हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाएं 30 हजार रुपए माह से 50 हजार रुपए माह तक कमा रहे हैं।’ तो तुम सब बालिकाओं का पढऩा है। आगे बढऩा हैं और देश का नाम रोशन करना हैं। साथ ही तुम्हें किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुम निर्भया पर संपर्क कर अपनी समस्याएं बता सकती हो। इस अवसर पर विधायक निर्मला भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं आगे बढे। इस हेतु हमारी सरकार और हम हमेशा तैयार खड़े है। बालिकाओं के विकास के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। साथ ही मंच से भूरिया ने अपनी निधि से 10वीं व 12वीं में 60 प्रतिशत से अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का 5-5 हजार रुपए देने की घोषणा की। साथ ही संस्था प्राचार्य से कहा की आपकी संस्था में जो भी समस्या हो हमे अवगत करवाए। अतिथियों का स्वागत स्काउट गाइड ने अपने प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी के साथ किया। अतिथियों को तिलक लगाकर स्कूल की बेटी कोमल राठौड़ ने किया। इस अवसर पर महिला सेल हेड तारा मंडलोई, पेटलावद थाना प्रभारी लोकेन्द्रसिंह, बामनिया चौकी प्रभारी आरएस झाला, संस्था प्राचार्य एचआर यादव, आरके यादव आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एलएन धाकड ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.