तीन छात्रावासों का वार्षिक दिवस मनाया

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय तीनों कन्या छात्रावासों में वार्षिक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमे बड़ी संख्या में छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि विधायक कलसिंह भाबर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वसुविधा युक्त छात्रावास में आप निवास करते हो हमारे समय मे ऐसी सुविधाएं नहीं थी। हम चिमनी जलाकर पढ़ते थे लेकिन आज ये सुविधाएं आपके पास है आप लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करें और आपके लक्ष्य को प्राप्त करें। विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामर ने छात्राओं को शुभकामाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने भी छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं के अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि हम आपकी बेटियों को हमारी बेटियों जैसी पढ़ाई करवाएंगे। इससे पूर्व नोडल अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी क्रिस्टिना डोडियार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। छात्रावास अधीक्षिका शमीम खान ने छात्रावास का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। इस अवसर पर पार्षद व भाजपा नगर मीडिया प्रभारी व पालक समिति के अध्यक्ष अन्ना कटारा एवम छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हक खान ने किया। कन्या परिसर छात्रावास थांदला की 150 छात्राओं ने छात्रावास दिवस के अवसर पर सामूहिक गान की प्रस्तुति दी। नोडल अधिकारी मनोरमा प्रदीप भाबर ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्रावास अधीक्षिका शिल्पा कटारा ने छात्रावास कन्या परिसर का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। छात्रावास की बालिकाओं को पारितोषिक वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। छात्रावास की छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक भाबर नगर परिषद के अध्यक्ष बनती डामर व एसडीएम दर्रो ने मार्गदर्शन दिए। बालिका छात्रावास थांदला में भी छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अधीक्षिका रेखा गिरी ने अतिथियों का स्वागत व छात्रवास का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। मुख्य अतिथि विधायक भाबर ने छात्राओं को कलेक्टर व एसपी बनने की सलाह दी, जबकि नेता बनने से परहेज करना बताया। बंटी डामर नगर परिषद अध्यक्ष ने हरसंभव सहयोग करने की बात की। एसडीएम दर्रो ने लगन व कठिन परिश्रम कर आगे बढऩे का मार्गदर्शन दिया। गौरतलब है कि एसडीएम दर्रो बालिकाओं की अंग्रेजी विषय की अतिरिक्त कक्षा ले रहे हैं। इस अवसर पर तहसीलदार नायक, पाटीदार एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हक खान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.