मप्र स्थापना दिवस पर लिया संकल्प

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मप्र स्थापना दिवस पर मैं चार संकल्प लेता हूं। प्रथम पेटलावद विकासखंड में प्रतिएक घर में शौचालय हो। क्षेत्र का हर नगर और ग्रामीण क्षेत्र अतिक्रमण से मुक्त हो, हमारे नगर पॉलिथीन मुक्त हो तथा हर घर के आगे एक पौधा लगे। इस प्रकार हम सभी को स्थापना दिवस पर संकल्प लेना होगा और संकल्प से सिद्धि की ओर आगे बढऩा होगा। उक्त बात एसडीएम हर्षल पंचोली ने स्थापना दिवस के अवसर पर कहीं। इस मौके पर जनपद अध्यब मथूरी मूलचंद्र निनामा ने ध्वजारोहण किया। नप अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। स्कूली छात्राओं ने मप्र गान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन यश रामावत ने किया। अंत में आंगतुकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी किंतु इसके लिए न तो कोई व्यवस्था थी न कोई योजना बनाई गई थी, जिससे आधे आंगतुक बिना स्वल्पाहार के बाहर खड़े खड़े ही चले गए।
छात्रावास स्थापना दिवस मनाया-
वहीं क्षेत्र के सभी छात्रावासों में छात्रावास दिवस भी मनाया गया, जिसके लिए छात्रावासों को विशेष रूप से सजाया गया, जिसमें नगर के अजा सीनियर कन्या छात्रावास पर विशेष आयोजन रखा गया, जहां नप अध्यक्ष मनोहर भटेवरा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने कन्याओं के साथ ध्वजारोहण किया और छात्रावास स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर बीईओ शंकुतला शंखवार, छात्रावास अधीक्षिका दुर्गा गरवाल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.