धुएं से मुक्ति दिलवाने के लिए रसोइयनों ने सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ब्लॉक के मध्यान्ह भोजन रसोयन संघ के द्वारा बुधवार को एसडीएम के नाम एक ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार धनजी गरवाल को सौंपा गया, जिसमें संघ की महिलाओं ने मांग की है कि रसोयन कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया जाए। साथ ही समय पर हर माह वेतन दिया जाए। रसोइयनों ने मांग की है कि हमें धुएं से भी मुक्ति दिलाई जाए, क्योंकि जहां भी हम भोजन बनाते है वह गैस चूल्हों का अभाव है। लकड़ी कंडों पर हमें भोजन बनाना पड़ता है, जिससे हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है, इससे कई बार हम बीमार भी हो जाते है जिसके चलते महीने के मात्र 1000 रूपए में कुछ नहीं होता है। इसके साथ ही पेटलावद क्षेत्र में करीबन 3000 रसोयन कार्यरत है जिन पर उनके परिवार के तीन तीन सदस्य भी आश्रित है। इसलिए हमारा निवेदन है कि रसोइयनों का वेतन कलेक्टर रेट पर तय किया जाए। साथ ही त्योहारों के मौकों पर अक्सर हमें वेतन नहीं मिलता है, जिस कारण से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए प्रतिमाह वेतन दिलाने की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर संघ की अध्यक्ष केसरबाई सिंगाड़ ने कहा कि शासन प्रशासन को हमारी मांगों की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि रसोइयन का कार्य करते हुए अन्य कोई कार्य नहीं कर पाती है जिस कारण से हमें दिया जाने वाला वेतन कम पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.