रेलवे स्टेशन पर चार माह से हैंडपंप बंद, मुसाफिरों को नहीं मिल रहा पेयजल

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने के पानी के लिए हर रोज जद्दोजहद करते आसानी से देखा जा सकता है। स्टेशन पर कहने को तो रेलवे स्टेशन परिसर में पीने के पानी के लगभग 7 पाइंट है एवं एक हैंडपंप जिसमे पानी है, जबकि इन 8 साधनों में बमुश्किल दो प्याऊ है चालू रहते हैं उनमें भी कभी भी पानी खत्म हो जाता है, नतीजा मुसाफिर हैंडपंप से पानी पीते हैं। लेकिन अब तो पिछले चार माह से हैंडपंप भी खराब होकर बंद चुका है, लेकिन जिम्मेदार है कि मुसाफिरों के पीने के पानी के लिए कोई इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। नतीजा ट्रेनों से यात्री उतरकर पीने के पानी की तलाश करते प्रतिदिन देखे जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.