-कलावती भूरिया को मिठाइ खिलाते कांग्रेस कार्यकर्ता– कलावती का किया फूलमालाओं से स्वागत
अलीराजपुर लाइव डेस्क-
जोबट दौरे पर झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया पहुंची। इस दौरान उन्होंने जोबट के स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर जोबट ब्लॉक के सरपंच, जनपद सदस्य,पार्षदों, जनप्रतिनिधि के साथ बैठक ली। बैठक पूर्व जोबट के ब्लॉक कांग्रेस व शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलावती भूरिया के जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। कलावती भूरिया ने बैठक में जोबट ब्लॉक सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा करके अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को जाना। इसके साथ ही सडक़, बिजली की समस्याओं को लेकर आगामी समय में कलावती भूरिया के नेतृत्व में उग्र आंदोलन जोबट ब्लॉक और जोबट विधानसभा के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। बैठक के उपरान्त कलावती भूरिया ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मम्मादादा का स्वास्थ्य का हाल चाल जानने उनके निवास पर पहुंचे। जोबट कांग्रेस कार्यालय पर बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरु भाई अजनार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि बाबा भैया, किसान युवा नेता मोनू भैया, सरपंचगण किला जोबट सरपंच महेश म्हेड़ा, सुरेश डावर कस्बा जोबट, राकेश डूडवे हीरापुर, भुरला थापली सरपंच, जनपद सदस्य वेरसिंह पटेल, केसर सिंह डावर सेवरिया, पार्षद पति मिश्रीलाल राठौर, पार्षद किरण मिश्रीलाल राठौर, नसरु भाई उदयगढ़, युवा नेता सुनील खेड़े, अमित वसुनिया, रफीक बादशाह, रफीक एवरग्रीन, रफीक चौधरी, दुकाल रामपुरा, दिनेश म्हेड़ा किला जोबट, हनीफ मंत्री,लालू बघेल डेकाकुंड, रालू, युवा नेता जीतू अजनार, प्रिंस रावत, सारोन डावर, सुनील चौहान खुटाजा उपस्थित थे
–जोबट पहुंचकर कलावती भूरिया ने मनाया जन्मदिन
-कलावती भूरिया को मिठाइ खिलाते कांग्रेस कार्यकर्ता
– कलावती का किया फूलमालाओं से स्वागत