कॉलेज चुनाव को लेकर स्टूडेंट में हलचल तेज

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
कालेज चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। एक ओर छात्र संगठन प्रचार प्रसार और स्टूडेंट से मिलने में लगे हुए है तो दूसरी और कॉलेज प्रशासन चुनाव की तैयारियों वोटर लिस्ट तैयार करना, संकाय अनुसार छात्रों की संख्या तैयार करना व चुनावी प्रक्रियाओं के लिए अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों में लगा हुआ है।
1318 विद्यार्थी करेगें मतदान-
पेटलावद के कॉलेज में कुल 1318 विद्यार्थी मतदान कर सकते है। मतदान करने के लिए परिचय पत्र का होना आवश्यक है। मतदान के लिए विद्यार्थियों को नाम के आगे राइट का निशान लगाना होगा। मतदान पूर्ण रूप से गुप्त होगा। संकाय अनुसार बीए फस्ट इयर के तीन बेच में 324, बीए सेकंड इयर के तीन बेच में 283,बीए थर्ड इयर के दो बेच में 188, बीकॉम फस्टइयर में 72, सेकंड इयर में 63, थर्ड इयर में 68 और सांइस में फस्ट इयर में 117,सेकंड इयर में 63 और थर्ड इयर में 40 छात्र मतदान कर सकेगे। इसी प्रकार एमकाम फस्ट इयर में 30 और सेकंड इयर में 50, एमए फस्ट इयर में 37 और सेकंड इयर में 13 छात्र मतदान करेगें इस प्रकार कुल 1318 मतदाता मतदान करेंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.