झाबुआ लाइव के लिऐ खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोट॔ ॥
पुरानी पानी की टंकी से गणेश मंदिर तक की मुख्य सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है । पिछले करीब एक दशक से भी अधिक समय से उपेक्षित पड़ी इस सड़क की और ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है । सड़क पर हो रहे गड्ढे और उखड़ी पड़ी गिट्टी राहगीरों और रहवासियों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए है । लगभग हर दो चार कदम पर हो रहे गड्ढे से वहां चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली इस सड़क की दुर्दशा का आलम यह है कि कई राहगीर तो इस सड़क से गुजरने में भी कतराने लगे है । सड़क पर जहाँ तहाँ बिखरी पड़ी गिट्टी कई मर्तबा वाहनों से उड़कर घरों पर टकराती है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है । मोहल्लेवासियों का कहना है कि सड़क का निर्माण 2001 में हुआ था उसके बाद से आज तक सड़क का कोई रखरखाव नहीं किया गया है । इस सम्बन्ध में कई मर्तबा तत्कालीन सरपंचों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करवाया जा चूका है किन्तु केवल आश्वासन के कुछ भी हासिल नहीं हुआ है । वर्तमान सरपंच ने भी चुनाव के वक़्त मोहल्लेवासियों को सड़क निर्माण हेतु आश्वस्त किया था ।
रहवासियों ने ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों से जर्जर पड़ी इस सड़क का पुनः निर्माण करवाने की मांग की है ।
——————————————–
वर्ष 2001में सड़क का निर्माण हुआ था । उसके बाद जर्जर सड़क के सम्बन्ध में कई बार पंचायत प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया किन्तु केवल आश्वासन ही मिला । वर्तमान सरपंच ने भी चुनाव के वक़्त आश्वस्त किया था ।
– मनीष चौहान, रहवासी
सालों पहले बनाई गई सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर पड़ी है जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
– रवि सेन, रहवासी
———————————————
सड़क निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया कर जल्द ही नई सड़क का निर्माण करवाया जाएगा ।
– रमेश बारिया, सरपंच, ग्राम पंचायत खवासा