सांसद भूरिया को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
सांसद कांतिलाल भूरिया को बड़ी खट्टाली, छोटी खट्टाली, पलासदा, खंडाला, मसनी, चमार बेगड़ा, भीती आदि ग्रामों की विभिन्न समस्याओं से सांसद प्रतिनिधि जोबट रमेश मेहता ने सांसद निवास पर भेंटकर अवगत कराया एवं निराकरण की विशेष पहल की। इस दौरान मेहता ने सांसद भूरिया को बताया कि बड़ी खट्टाली से नानपुर मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर और दयनीय है। इस और लोक निर्माण विभाग पूर्णतया निष्क्रिय है तथा विभाग के लापरवाही की जानकारियां दी तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह पटेल के नेतृत्व में किए गए आंदोलन की जानकारी दी। मेहता ने सांसद को बताया कि जोबट से बड़ी खट्टाली मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इस संबंध में सांसद भूरिया ने तत्काल जोबट से नानपुर मार्ग शीघ्र डामरीकरण एवं ग्राम पलासदा एवं वेगड़ी में नवीन पुलिया निर्माण हेतु केंद्रीय मंत्री लोक निर्माण विभाग नितिन गडकरी एवं मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखा एवं एवं शीघ्र ही उक्त मार्ग के डामरीकरण की पहल की। मेहता ने सांसद भूरिया को क्षेत्र में पेयजल के संबंध में विभिन्न ग्रामों में नवीन हैंडपंप खनन के प्रस्ताव भी भेजा है। जिस पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने शीघ्र ही पेयजल समस्या को दूर करवाने हेतु नवीन हैंडपंप खनन करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही सांसद भूरिया ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। मेहता ने सांसद भूरिया को अवगत कराया कि आपके द्वारा सांसद निधि से वास कल फलिया बड़ी खट्टाली एवं मालदेव फलिया खंडाला में डीपी स्वीकृति दी थी जो कि लग चुकी है जिस से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। साथ ही छोटी खट्टाली मैं भी अपने सांसद निधि से विद्युतीकरण हेतु डीपी की स्वीकृति दी है जिससे क्षेत्र में विद्युत समस्या हल होगी एवं छोटी हीरापुर व भीति में नवीन डीपी लगवाने के लिए नवीन प्रस्ताव भी दिए। सांसद भूरिया ने आश्वासन दिया कि उन्होंने चुनाव में क्षेत्र में जो जो वादे किए थे उसे प्राथमिकता से हल करेंगे तथा ग्रामीण अंचलों में समस्याओं को दूर करने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे। मेहता ने क्षेत्र के कृषकों की समस्याओं से भी सांसद को अवगत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.