झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांगों को लेकर सेन शंखनाद यात्रा 23 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे झाबुआ पहुंचेगी जहा पर स्थानीय सेन बंधुओ द्वारा पैलेस गार्डन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा 30 सितंबर को ओंकारेश्वर से शुरू हुई। इस यात्रा का समाजजनों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है इस यात्रा का समापन इंदौर के दशहरा मैदान पर होगा। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि 23 मार्च 2007 को सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए अशासकीय संकल्प प्रस्ताव पारित हुआ था। सेन महाकुंभ 19 जनवरी 2011 में मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को लागू करने का आश्वासन दिया। 29 फरवरी 2013 को मुख्यमंत्री निवासी पर केशशिल्पी पंचायत में भी मुख्यमंत्री ने उक्त प्रस्ताव को पारित करने का आश्वासन दिया था। दस साल भी प्रस्ताव लागू नहीं होने पर समाज ने शंखनाद सेन यात्रा निकाली जा रही है यह यात्रा झाबुआ से 4.30 बजे पर मेघनगर 5.30 बजे पर थांदला एव 7 वजे पेटलावद में पंहुचेगी। समाज के घनश्याम भाटी ने बताया की इस यात्रा के स्वागत के लिए सभी शहरो में समाजजन मौजूद रहेंगे और यात्रा का स्वागत व समर्थन करेंगे।