सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का हुआ आगाज

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शून्य से 2 वर्ष के छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टीकाकरण करने हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का आगाज हो गया। डॉ. अश्विन भागवत (राज्य टीकाकरण समन्वयक) एवं डॉ. अभिषेक जैन (एसआरटीएलडब्ल्यूएचओ) भोपाल द्वारा पर्यवेक्षण किया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थान्दला पर बैठक की गई। उक्त बैठक में डॉ. राहुल गणावा (जिला टीकाकरण अधिकारी) डॉ. निसार खान (डीएचओ) व बीएमओ थान्दला, डॉ. कमलेश परस्ते (चिकित्सा अधिकारी) तथा ब्लॉक के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त अभियान 7 से 18 अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2017 व जनवरी 2018 तक चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.