जैन सोश्यल ग्रुप के डांडिया उत्सव को मिला शहरवासियों का अपार जनसमर्थन

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
जैन सोशल ग्रुप मैत्री झाबुआ द्वारा स्थानीय निजी गार्डन में डीजे गरबा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप के सदस्यों ने उत्साह के साथ डीजे डांडिया उत्सव में सहभागिता की। आयोजकों द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थी जिसका परिणाम एक सफल कार्यक्रम के रूप में रहा। नगर के लोगों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री के सदस्यों ने वेस्टर्न थीम के आधार पर परिधान एवं डीजे गरबा किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथि निर्णायक मंडल एवं गु्रप के समस्त सदस्यों ने मां आदिशक्ति के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका में अतिश सकलेचा,संजय कटकानी, नीरज गादिया, जय भंडारी, मयंक रूनवाल, नितेश कोठारी, विशाल कोठारी, पंकज कोठारी, दिनेश रूनवाल, आशीष श्रीमाल, शीतल नितिन छाजेड़ एवं खुशबू पराग रूनवाल, निधि उत्कर्ष कोठारी की रही एवं कार्यक्रम को आकर्षक एक रूप में बांधने के लियें विशेष सहयोग रवि राठौर एवं अजय जैन की रही। जैन सोश्यल मैत्री की नींव रखने वाले मनोज बाबेल की विशेष उपस्थिति रही। प्रतियोगिता को चार गु्रपो में बांटा गया जिसमें येलो गु्रप, व्हाइट गु्रप, ब्लू गु्रप, रेड गु्रप रहा। इन चारो गु्रपों में प्रतियोगिता को जितने के लिए कशमकश रही। कार्यक्रम का संचालन के लिए विशेष भूमिका गु्रप की पीआरओ निधि रूनवाल एवं अंकित रूनवाल की रही।
इनके प्रयासों से हुआ कार्यक्रम सफल
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिना विक्रांत भूरिया एवं निर्णायकगण शैलेन्द्र राठौर, विपुल सरोलकर, नेहा आचार्य, भूमिका माहेश्वरी की रही। जिन्होंने अपने निर्णय में बडी ही सरलता एवं सहजता के साथ डीजे डांडीया रास में खेलने वालो का चयन किया गया। सबसे बेस्ट कपल के लिए जय खुशबू भंडारी, मयंक निधिता रूनवाल एवं पंकज रानी कोठारी, मयंक सोनम जैन, अंकुर निशा भंडारी रहे। पुरूष वर्ग में विषाल कोठारी, शालीन धारीवाल, पराग रूनवाल, कपिल गादिया एवं संदीप जैन (राजरतन) रहे। इसी के साथ महिला वर्ग में निक्की जैन, सलौनी जैन एवं श्रुति सकलेचा, किरण चौधरी को दिया गया। जूनियर वर्ग में पलक जैन, ख्वाई जैन, स्वरा कोठारी को ग्रुप की तरफ से प्रात्साहन पुरूस्कार दिया गया। विशेष गु्रप के लियें बेस्ट गु्रप में येलो गु्रप को स्थान दिया गया। येल्लौ गु्रप के सदस्यों ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक पुरस्कार जीते। ग्रुप के सदस्यो द्वारा चातुर्मास के दौरान तप करने वाले श्रावक श्राविकाओं का मंच से बहुमान की अनुमोदना की गई। चारो टीमों का नेत्ृत्व कर रही टीमों में येलो टीम की कैप्टन खुशबू पराग रूनवाल, रेड गु्रप की शीतल, नितिन छाजेड, व्हाईट गु्रप निधि उत्कर्ष कोठारी एवं ब्लू टीम में निषिता मनीष काठेड़ मातृ शक्ति ने इसकी अभिनव तरीके से गु्रप टीम की सहभागिता की गई। इस अवसर पर आंगतुक दंपत्तियों का स्वागत भी किया गया। आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में संदीप जैन राजरतन को मीडिया प्रभारी का दायित्व के लिए गु्रप के सभी सदस्यों की सहमति से नियुक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में ग्रुप के अध्यक्ष प्रतीक मेहता, सचिव मनीष काठेड़, द्वारा पधारे हुए अतिथि, निर्णायक एवं गु्रप के समस्त दंपत्ति सदस्यो का स्वागत कर आभार प्रकट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.