केशव बालोद्यान का होगा जल्द जीर्णोद्धार, नप अध्यक्ष डामोर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला। जिले भर में सबसे अधिक लागत से बना उद्यान जहां नवीन तकनीक के झूले-चकरी व अन्य मनोरंजन के साधन पूर्व परिषदों की उदासिनता के चलते जंग खा गये है ऐसे केशव बालोद्यान का हो सकता है उद्धार , ऐसे संकेत नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने देते हुए जीर्णोद्धार कर नगर के लिये खोले जाने हेतु कार्य शुरू करने हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिये। नगर के कुशलगढ़ मार्ग स्थित केशव बालोद्यान जिसके उपयोग हेतु नगर के बच्चे बरसों से लालायित है व जो वर्तमान में असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है के जिर्णोद्धार हेतु रविवार सुबह केशव बालोद्यान का ओच्चक निरीक्षण करने नप अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद रोहीत बैरागी, युवा नेता लखन भगोरा के साथ पंहुचे। बालोद्यान का जायजा लेने के बाद नपा कर्मचारियों को मौके बुलाया व बालोद्यान को शीघ्र शुरू करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उद्यान में लगी झुले.चकरीए बच्चों की ट्रेन, नावं व अन्य सामग्री जिनकी मशीने या तो गायब हो गई है या पुरी तरह से सड़ चुकी है को बदल कर नई मशीने डालने व खराब झुलों को ठीक करवाने हेतु व स्टीमेंट बनाने निर्देशित किया। साथ ही टूटी हुई कुर्सियां ठीक करने व पूरे परिसर की सफाई करवा कर नये पौधो का रोपण कर खत्म हो चुके उद्यान को पुर्नजीवित करने हेतु कार्य करने के लिये भी कर्मचारियों को निर्देशित किया। बंटी डामोर ने बताया कि मेरा प्रयास रहेगा की कुछ ही दिनों में नगर के लिए बने इस बालोद्यान को जो वर्तमान मेें असामाजिक तत्वों का अड्डा भी बना हुआ है से मुक्त करा कर पुर्नजिवन प्रदान किया जावेगा व इसे ऐसे उद्यान के रुप में निर्मित किया जाएगा जो पूरे वर्ष उपयोग में लाया जा सकेगा। दीवाली तक इसे पुर्नउत्थान का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। निश्चित ही अगर ये उद्यान जिस उद्देश्य से प्रारंभ किया था अगर उसी रुप में तैयार हो जाए तो यह उद्यान जिले का सबसे बड़ा एवं हाईटेक उद्यान होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.