सुहागिनों को रहेगा चांद का इंतजार

0

झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार कि रिपोर्ट
करवा चौथ पर महिलाओं में व्रत को लेकर बड़ी ही उत्सुकता देखी जाती है> खासकर नई दुल्हनों के लिए एक बड़ा पर्व होता है करवा चौथ के बदलते स्वरुप में फिल्मों का बड़ा असर दिखाई देता है इससे यह वक्त और भी प्रचलित है इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए सुबह से उपवास पर रहती है इस दिन शाम होते ही चांद के निकलने का इंतजार करती है चांद के दीदार करते हुए उनकी पूजा अर्चना करती है। महिला अपने पति परमेश्वर की लंबी आयु के लिए भगवान शिव पार्वतीजी गणेशजी-कार्तिकजी और चांद की पूजा की जाती है यह तो कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है चंद्रमा का समय रात 8.15 को बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.