बिजली विभाग की उदासीनता को लेकर नगर रहा मुकम्मल बंद

0
संबोधित करती जिपं झाबुआ अध्यक्ष कलावती भूरिया
सडक़ पर बैठक कर विरोध जताते कलावती भूरिया व कांग्रेसी।

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
कट्ठीवाड़ा में आज कांग्रेस का बिजली विभाग के खिलाफ नगर बंद पूर्णत सफल रहा। 11 बजे से आसपास के ग्रामीण किसान कट्ठीवाड़ा बस स्टैंड पर एकत्रित हुए जहां पर कांग्रेस से पूर्व विधायक सुलोचना रावत, विशाल रावत, जिलाध्यक्ष सरदार पटेल, कलावती भूरिया व स्थानीय कार्यकर्ता पारसिंह बारिया, वरसिंह बारिया, शान नकवी, राजू वाखला आदि कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर राधाकृष्ण मन्दिर में नगर एवं ग्रामीण से आए किसानों को संबोधित किया। विशाल रावत ने सम्बोधन में कहा कि कट्ठीवाडा में बिजली का ग्रिड वर्ष 2011 में मंजूर हुआ था जो आज तक उसका कार्य पूर्ण नहीं हुआ। झाबुआ जिपं अध्यक्ष कलावती भूरिया ने केन्द्र और राज्य सरकार को कोस और अगले साल होने वाले 2018 के चुनावों मे अपने उम्मीदवार को जिताने की बात कही। इसके पश्चात कलावती भूरिया, सुलोचना रावत, विशाल रावत समेत कांग्रेसी रोड पर बैठ गए और जमकरन नारेबाजी की। इसके बाद कट्ठीवाड़ा बस स्टैंड से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुलिस थाने पर पहुंचे जहां कट्ठीवाडा एसडीएम केएस ठाकुर एमपीईबी के डी साहब, एचपी डावर, जेई वीके वर्मा और पुलिस प्रशासन के सामने सरकार विरोधी नारे लगाए और एक हफ्ते से बिजली समस्या से जूझ रहे। नगर एवं ग्रामीणों के लोगों को राहत कब मिलेगी। इसके जवाब में मौजूद अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय दिया है जिस पर कलावती भूरिया ने कहा की अगर एक सप्ताह मे समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही प्रशासन की रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.