पांच दिनों से कम वॉल्टेज की समस्या से जूझ रहे शहरवासी, एमपीइबी बना बेपरवाह

0

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाडा से गोपाल राठोड की रिपोर्ट-
कट्ठीवाडा में विगत पांच दिनों से कम वॉल्टेज की समस्या से शहरवासी काफी परेशान है। कम वॉल्टेज के चलते टीवी-फ्रिज, पंखे व घरेलू मोटरें भी नहीं चल रही है जिससे पीने के पानी की भी किल्लत से भी शहरवासी जूझ रहे हैं। पांच दिनों से वाल्टेज की समस्याएं चल रही है लेकिन विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। गौरतलब है कि कट्ठीवाड़ा तहसील मुख्यालय होने के बावजूद भी वॉल्टेज की समस्या होने से नागरिक परेशान है। उमस और तेज धूप होने के चलते पंखे-कूलर तक नहीं चल पा रहे हैं जिससे नागरिक गरमी से जूझ रहे हैं। वही जनप्रतिनिधियों ने पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी शहर के नागरिकों के लिए विकराल हो चुकी कम वॉल्टेज की समस्या का कोई हल नहीं निकाला और जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है। कम वॉल्टेज के चलते विद्युत कार्य से जुड़े कारोबारियों के धंधे ठप हो चुके है और वे विद्युत विभाग को कोसते नजर आ रहे हैं। कट्ठीवाड़ा वासियों का कहना है कि समय रहते अगर एमपीइबी विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही इस समस्या का हल नहीं किया तो वे आंदोलन के बाध्य होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.