झाबुआ, एजेंसीः जिले में 18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बना कर संबंधित विभागों को दायित्व सौपे गये है। प्रचार-प्रसार के लिये स्कूलों के ब्लेक बोर्ड पर पल्स पोलियों अभियान की तिथियॉ लिखवाई गई है। स्कूलों में आयोजित होने वाले स्नेह सम्मेलनो में भी पोलियों अभियान की तिथियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
पोलियों अभियान के लिए बहुद्देश्यीय महिला प्रशिक्षण केन्द्र जिला चिकित्सालय झाबुआ में प्रातः 09 बजे से स्वास्थ्य सुपरवायजर एएनएम एमपीडब्ल्यू का एवं दोपहर 2 बजे से सेक्टर चिकित्सा अधिकारी एवं आबीएस के चिकित्सा अधिकारी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।