1 अक्तूबर से समाप्त हो जायेगा भारत साक्षर अभियान ; अब नये अभियान की उम्मीद

0

झाबुआ Live के लिए ” बसंत सिंह झाला” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

विगत मार्च 2013 मे देश भर मे शुरु हुआ भारत साक्षरता अभियान अब 1 अक्तूबर 2017 से समाप्त हो जायेगा । उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद साक्षर भारत अभियान ने नव साक्षर हुए लोगों को तीसरी ओर पांचवीं स्तर की शिक्षा के लिए समतुल्य अभियान लाया जा सकता है लेकिन मोदी सरकार अगर इसके लिए बजट आवंटित करेगी तभी यह संभव होगा । बात अगर देश / प्रदेश / जिले की करें तो साक्षर भारत अभियान मे पहली कक्षा स्तर का ज्ञान 15 से 100 साल तक के लोगों को करवाया गया ओर दावा किया गया कि देश भर मे लाखों लोगों ने साक्षर भारत अभियान के तहत परीक्षा पास की है । अभियान के दोरान कुल 8 बार परीक्षाऐ आयोजित की गयी थी । झाबुआ जिले मे ही इस अभियान के तहत 1 लाख 8 हजार लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य था ओर दावा है कि यह लक्ष्य पूरा कर 1 लाख 40 हजार से अधिक लोगों को साक्षर किया गया है ।

समाप्त हो जाएगी 5 हजार प्रेरको की नियुक्तियां ।

भारत साक्षर अभियान के तहत काम कर रहे देश भर के 5 लाख प्रेरको की नियुक्तियां भी 1 अक्तूबर से शुन्य घोषित हो जायेगी । मध्यप्रदेश मे ही करीब 25875 है जबकि झाबुआ जिले मे 445 प्रेरको को 1 अक्तूबर से सेवा मुक्त किया जायेगा । मिशन संचालक लोकेश कुमार जाटव ने इस संबंध मे आदेश जारी कर दिए है ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.