बड़ी खट्टाली खुले में शौच मुक्त ग्राम घोषित-ग्रामीणों ने मनाया उत्सव

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
बड़ी खट्टाली में आज एक उत्सव का माहौल देखा गया। पूरे ग्राम में पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण व छात्र छात्राएं उत्साहित नजर आ रहे थे। आज बड़ी खट्टाली ग्राम पंचायत शौच मुक्त पंचायत घोषित हुई जिसमें लगभग 305 शौचालयों का निर्माण पंचायत द्वारा किया गया। बुधवार को कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ पी अनुग्रह, एसडीएम साकेत मालवीय, तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़, सरपंच समाबाई भारत सिंह, जनपद अध्यक्ष शकुंतला डुडवे, जनपद सीईओ दीपा मैडम, उप सरपंच मदन लड्ढा, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता सचिव मेहताब सिंह, रोजगार सहायक सावन सिंह, गोपाल परवाल, दिनेश, राहुलसिंह, निशांत की पूरी स्वच्छता टीम आंगनवाड़ी की समस्त कार्यकर्ता गण छात्रावास अधीक्षक छात्र-छात्राएं एवं ग्राम पंचायत के के प्रतिनिधिगण रैली के रूप में पूरे ग्राम से होकर ग्राम पंचायत प्रांगण पहुचे। जहां पर विशाल समारोह में जिला कलेक्टर का स्वागत जनपद अध्यक्ष शकुंतला डुडवे, सरपंच समाबाई भारत सिंह, पत्रकार अशोक हिदुस्तानि, विजय मालवी, बिलाल खत्री, जयेश मालनी व रमेश मेहता व छात्रावास के अधिक्षको ने किया।इ स अवसर पर जिला पंचायत सीईओ का स्वागत जनपद अध्यक्ष एवं सरपंच ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वच्छता मिशन के प्रभारी राहुल ने स्वच्छता पर खुलकर प्रकाश डाला एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता रेशम डावर एबबीता राठौड़, सविता, सुशीला व छात्रावास के छात्र-छात्राएं अधीक्षकों एवं जन शिक्षकों व पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय पत्रकारों द्वारा किए गए भरपूर सहयोग की खुलकर सराहना की। अपने क्षेत्र के तहसील दार एवं एसडीएम की सक्रियता का परिणाम हैए कि आज जोबट विकासखंड का बड़ी खट्टाली शौच मुक्त ग्राम हो गया है जो वास्तव में सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। आपने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता अति आवश्यक है। आपने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों से जन सहयोग के माध्यम से कचरा वाहन भेट करने की विशेष पहल की जिसका उपस्थित ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने खुलकर समर्थन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सक्रिय एसडीएम साकेत मालवीय ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ी खट्टाली के ग्रामीणों पंचायत प्रतिनिधियों ने जो वादा किया था। आज उन्होंने पूरा किया तथा जोकी प्रशंसनीय है। आपने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानीय पत्रकारों की सराहना की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।
ग्राम पंचायत जागरूक प्रतिनिधि रमेश मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार व्यक्ति अपने घर को स्वच्छ एवं सुंदर रखता है। उसी प्रकार अपने मोहल्ले एवं कस्बे को स्वच्छ एवं साफ रखें जिससे कोई भी बीमारी नहीं फैले। आपने स्वच्छता पर विशेष प्रकाश डाला एवं कलेक्टर से मस्जिद, मोहल्ले से हथनी नदी तक सीसी रोड ग्राम पंचायत के जर्जर भवन को तोडक़र नवीन कांप्लेक्स निर्माण एवं बड़ी खट्टाली से नानपुर मार्ग का डामरीकरण करवाने की विशेष पहल की।
इस संबंध में सरपंच समाबाई भरतसिंहए उप सरपंच मदन लड्ढाए जनपद अध्यक्ष शकुंतला डोडवे, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता ने प्रस्तुत किया। जिसमें उक्त दिनों मांगे स्वीकृत करने की विशेष पहल की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में जिला कलेक्टर ने जी एस मिश्रा ने कहा की बड़ी खट्टाली में स्वच्छता देख कर मैं प्रसन्नचित हूं। मैं यहां के जागरुक पंचायत प्रतिनिधियों की जागरूकता सराहना करता हूं। जिसका परिणाम है कि आज शौच मुक्त ग्राम हुआ है। ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों कि जवाब दरी है किअब लोग शौचालय में ही शौच करे कोई बाहर जाकर गंदगी नही करे। जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की विशेष पहल पर मस्जिद मोहल्ले से हथनी नदी तक सीसी रोड निर्माण कराने एवं पुराने पंचायत भवन को तोडक़र नवीन कांपलेक्स निर्माण एवं खट्टाली से नानपुर मार्ग के डामरीकरण की स्वीकृति का आश्वासन दिया। आपने सी सी रोड़ व काम्प्लेक्स की घोषणा मंच से की।
कलेक्टर ने छात्राओं द्वारा बनाई
रंगोली का अवलोकन किया तथा स्वच्छता मिशन में जिन बालक बालिकाओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व पंचायत प्रतिनिधियों ने सराहनीय कार्य किया उनका मंच पर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालान रमेश मेहता ने किया व आभर प्रदर्शन मदन लढ्ढा ने किया। रंगोली बनाने वाली छात्राओं को सरपंच समाबाई भारत सिंह ने 500 का नगद पुरस्कार दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.