उमरकोट को जननी एक्सप्रेस की सौगात जल्द ही मिलेगी : डॉ. चौहान

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट-
ग्राम उमरकोट में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीएस चौहान एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरकोट में आकस्मिक दौरा किया और स्वास्थ्य कर्मचारी शर्मा एवं मेडिकल ऑफिस डॉ बाबूसिंह राठौड़ से चर्चा की । इस दौरान डॉ. डीएस चौहान व डॉ राठौड़ ने जननी एक्सप्रेस की जरूरत पडऩे पर तुरंत कॉल करे। वहीं डॉ चौहान ने तुरन्त रामा ब्लॉक सीबीएमओ को मोबाइल द्वारा सूचना दी और कहा आप जब भी जरूरत हो जननी एक्सप्रेस उमरकोट भेजो और में शासन से आग्रह करूंगा कि उमरकोट के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था जल्द की जाए। इस दौरान डॉ चौहान करीब 1 घंटे से स्वास्थ्य केंद्र उमरकोट रहे और समस्त स्टाफ को दशहरे की बधाई दी। इसके साध ही शासन द्वारा जो भी मेडिसिन आती है उसे मरीजो को दे और अपनी यूनिफॉर्म में रहे। उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के प्रेम स्टेनर ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.