कृषक संगोष्ठी में महिलाओं ने की सहभागिता

0

झाबुआ। कृषि महोत्सव अंतर्गत गत दिवस मेघनगर विकासखंड के ग्राम खालखंडवी में विकासखंड स्तरीय कृषक संगोष्ठी का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण कृषकों एवं महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या, में उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई। विकासखंड स्तरीय इस संगोष्ठी में क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति देकर सहभागी कृषकों का उत्साहवर्धन करते हुए शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न महिला समूह एवं अन्य बचत समूह की उपस्थिति ग्रामीण महिलाओं का आह्नान करते हुवे कहा कि जिले की किसानी में महिला कृषकों का योगदान महत्वपूर्ण है। नवीन उन्नत बीज,देशी खाद, समय पर कृषि कार्य करके वैज्ञानिक तकनीकी को हमें अपनाना चाहिए ताकि वर्तमान कृषि परिवेश में हम कम जमीन में अधिक उत्पादन कर अधिक मुनाफा ले सके। साथ ही जिले एवं मध्यप्रदेश के गेहूं का उल्लेख करते हुए कहा की यह अन्य प्रदेशों में ब्रांड बन चुका है, और जैविक खेती का परिणाम है, इसलिए हमें रसायनों के प्रयोग को कम कर जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिए। इस कड़ी में उद्यानिकी फसलें एवं कम जमीन में अधिक मुनाफा देने वाली फसलों को अपनाने तथा पशुपालन एवं दुग्ध व्यवसाय करने पर भी जोर दिया जाए। उन्होंने कृषि उत्पाद प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन करने पर जोर देते हुए इसे आज की आवश्यकता बताया। ग्रामीणजनों से समाज में व्याप्त कुरीतियों, परंपराओं एवं नशे का त्याग करने का आह्नान भी किया और कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देना चाहिये, हमें प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहिये ताकि हमारा आने वाला भविष्य अच्छा हो एवं समाज शिक्षित हो सके। उन्होने आगे सम्बोधित करते हुये कहा कि मैं स्वयं प्रतिदिन कृषि क्रांति रथ भ्रमण के दौरान होने वाली परिचर्चा व संगोष्ठियों में सम्मिलत हो रहा हूॅ ताकि जनजाति बाहुल्य इस जिले के सभी कृषको को शासन की योजनाओं का फायदा मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.