शौचालय निर्माण को लेकर विधायक ने ईंट उठाई तो कलेक्टर ने चलाई करणी

0
– शौचालय मुक्त करने के लिये हितग्राही को प्रेरित करने पहंचे कलेक्टर

 अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
चशे आजाद नगर क्षेत्र की 34 ग्राम पंचायतों मे सबसे बड़ी पंचायत बरझर मे शोचालय बनाने मे सबसे पीछे है, जिसके चलते जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा बरझर के सामलाकुंड गांव पहुंचे, जहां चल रहे शोचालय निर्माण में विधायक माधौसिह डावर के साथ मिलकर हाथ बटाया। इसलिए अवश्य पर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने ग्रामीणों की उपस्थिति में कहा कि आप लोग सामलाकुंड को शौचालय मुक्त कर दो उसके बाद प्रधानमंत्री आवास भी ओर देंगे। ग्राम पंचायत बरझर क्षेत्र मे एक ऐसा वातावरण बना दो कि सभी हितग्राही एक साथ 2 अक्टूबर तक शोचालय पूर्ण कर दे । हमारे प्रशासन कार्यक्रम में हमारे आग्रह पर आपके विधायक माधौसिंह डावर भी हमारे साथ आये है। आपकी फसल उड़द इस बार भी खराब हुई है। हम पटवारियों को भेजकर किसानों की फसल खराब का आंकलन करवा रहे है ताकि आपको फसल का मुआवजा अच्छा मिल सके परन्तु आपके यहां पटवारी ये भी आकर देखेगा की आपका शौचालय बना या नहीं। उससे पहले आप शौचालय बना ले। क्षेत्रीय विधायक माधौसिह डावर ने कहा कि आपके शौचालय ना बनाने के कारण आज आपके विकास के लिये आपके बीच कलेक्टर आये है। आप लोग एक साथ शोचालय बनाने का काम चालू कर दो जो सडक़ आपकी है। आपने मांग रखी है मे उसे सुदुर ग्राम सडक़ योजना में बनवा दूंगा परन्तु आप 2 अक्तूबर तक आपके क्षेत्र को शौचालय मुक्त करना होगा। हमारी सरकार ने डिलेवरी के लिये जन्नी योजना गाड़ी की व्यवस्था की बल्कि 1600 रुपए देने के बजाय अब सरकार ने डिलेवरी के बाद छह हजार रूपये की व्यवस्था की है। सरकार काम कर रही हें परन्तु लाभ लेने के लिये आपको आगे आना होगा। इस अवश्य पर जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोटी डावर, जिला पंचायत एडिशनल सीईओ एमएस कनेश, एसडीएम राजेश मेहता, संरपच सेजल बारिया, हिमसिंग बारिया, अजय जायसवाल, विभागीय कर्मचारी-अधिकारी व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.