कुख्यात डकैत दरू भूरिया को पुलिस ने धरदबोचा

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
26 जनवरी 2017 को फरियादी अब्दुल खालिद अब्दुल लतीफ को निवासी बॉम्बे बाजार इंदौर अपनी महिंद्रा पिक-अप एमपी 09 जीजी 0057 में मुर्गे भरकर इंदौर से गुजार जा रहा था उस समय रात्रि के 11.45 बजे ग्राम फुटिया में पहुंचा जहां पर आरोपियों ने रापी लगाकर फरियादी से अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की। अपने साथ हुई लूटपाट की रिपोर्ट फरियादी अब्दुल खालिद ने थाने में दर्ज करवाई। आरोपी अमरसिंह पिता बूधा भूरिया को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से फरियादी का मोबाइल जब्त कर जेल भेज दिया था। अपने साथियों के साथ दरू पिता थावरिया व कमलू नाना निवासी भूतेड़ी का बताया। इस दौरान एसपी महेशचंद जैन, एसडीओपी शोभाराम परिहार के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर आरोपी दरु पिता थावरिया भूरिया को बुधवार रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने रिमांड लेकर माल जब्ती की जा रही है। गौरतलब है कि दरू पिता थावरिया ने 14 अक्टूबर 2014 थाना राणापुर में अपने साथियों के साथ पांच किलो चांदी डकैती का मामला दर्ज है और कुख्यात आरोपी दरू ने अपने साथियों को मिलकर 14 हजार रुपए की चांदी की चैन ग्राम बरखेड़ा-रायपुरिया रोड पर लूटी थी, जिसको लेकर आरोपी फरार था। थाना कालीदेवी में भी न्यायालय द्वारा फरारी वारंट 13 अक्टूबर 2014 व 3 जुलाई 2017 को अलग-अलग प्रकरणों में कुख्यात डकैत दरू पिता थावरिया जारी हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.