नवरात्रि महोत्सव में निकाली जाएगी भव्य चल समारोह व कलशयात्रा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट
गुरुवार से शुरू होने वाली नवरात्री महोत्सव नगर में धूमधाम से मनाया जाएगा। अपना छठा नवरात्र महोत्सव मना रहे। संकट मोचन मित्र मंडल के संरक्षक जीतू सेन और अध्यक्ष अक्षय चौहान ने बताया कि नवरात्री के प्रथम दिन संकट मोचन मित्र मंडल के द्वारा सुबह 9 से हनुमान मंदिर से एक भव्य चल समारोह के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई पूरे ग्राम का भ्रमण करेगी। कलश यात्रा में जल संरक्षण, वृक्ष संरक्षण, गौ संवर्धन के सद्वाक्यों की तख्ती लेकर पूरी यात्रा में युवा वर्ग चलेगा। साथ ही इस बार कलश यात्रा में नारियल की जगह तुलसी के पौधे कलश में रखकर छोटी छोटी कन्या अपने सिर पर रखकर चलेगी जो ग्रीन खवासा क्लीन खवासा के सन्देश के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी खवासा की जनता तक पहुचायेंगे ।बाद में कलश यात्रा अपने मुख्य हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी, जहां पर छोटी-छोटी कन्या को समिति की और से स्वल्पाहार दिया जाएगा। बाद में कन्या को श्रीफल के साथ एक कलश रूपी लोटा भी समिति की और से दिया जाएगा। चल समारोह और कलश यात्रा में शामिल होने के लिए संकट मोचन मित्र मंडल ने बुधवार को निवेदन यात्रा निकाल कर ग्रामवासियों से सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया।