पुलिया नहीं होने से तालाब में बही तूफान

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बेकल्दा के तालाब में सोमवार को सुबह 11.30 बजे एक तूफान वाहन डूब गई जिससे बड़ी जनहानी हो सकती थी किंतु लोगों ने तूफान वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11.30 बजे राजगढ़ की तूफान गाड़ी बेकल्दा से जा रही थी तभी तालाब के रोड से गुजरते समय पानी के बहाव के कारण तूफान तालाब में बह गई जिसमें तीन युवक ही बैठे हुए थे उन्होंने वाहन को डूबते देख स्वयं की जान बचाई और बाहर निकले जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर की सहायता से तूफान वाहन को पानी में से निकाला गया।
ग्रामीणों ने पूर्व में ही चेताया था.
बेकल्दा में तालाब का पानी रोड तक भरा रहता है जिस कारण रोड पर आने जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके लिए ग्रामीणों ने तालाब में पुलिया निर्माण की मांग की थी किंतु ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों ने मनमानी करते हुए न पुलिया बनाया और न ही पूरे मार्ग पर एक भी पुलिया बनाई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के मुख्य मार्ग पर 6 माह तक यही स्थिति बनी रहती है। सडक़ पर 4 से 5 फीट पानी भरा रहता है और दूसरी तरफ तालाब का गहरा गड्ढा रहता है जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सांठगांठ कर पुलिया नहीं बनवाई जिसका खामियाजा आज भी ग्रामीण भुगत रहे है। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते कुछ दिन पूर्व ही एक ठेकेदार ने आत्महत्या की है। वहीं अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते बेत्र में इस प्रकार के घटिया निर्माण कार्य हो रहे हैं, जिसका खामीयाजा ग्रामीणों और राहगीरों क भुगतना पड़ रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.