एजेंसी संचालक की हठधर्मिता से घर-घर नहीं पहुंचाए जा रहे गैस सिलेंडर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
नानपुर में इंडियन गैस एजेंसी का वाहन की तरह इस बार भी गैस सिलेंडर सप्लाइ करने नानपुर पहुंचा। इंडेन सिलेंडरों से भरा वाहन सीधे नानपुर के थाना ग्राउंड पहुंचा जहां इस दौरान श्राद्ध व नवरात्रि पर्व आगामी दिनों में आने के चलते उपभोक्ताओं की थाना ग्राउंड पर लाइन लग गई। दोपहर 11.30 बजे पहुंची सिलेंडर की गाड़ी के पास ग्रामवासियों की भीड़ जमा हो गई। सिलेंडर लेने के चलते उपभोक्ताओं व एजेंसी के कर्मचारी के बाद विवाद हुआ और विवाद इतना बड़ा कि किसी की गैस सिलेंडर डायरी गुम गई, तो किसी की गैस सिलेंडर टंकी गुम हो गई। इसके बाद गैस सप्लाई कर्मचारी ने सिलेंडर देने से इनकार कर दिया और वाहन वहां से निकालकर ले गया। इसके पश्चात उपभोक्ताओं ने टोल प्लाजा तक गैस सिलेंडर वाहन का पीछा किया और त्योहारों के दृष्टिगत गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को प्रदाय करने की मांग की लेकिन एजेंसी के कर्मचारी नहीं माने और टंकी लेकर जिला मुख्यालय पर चले गए। इसके बाद नगर में गैस सिलेंडर एजेंसी कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही मनमानी, हठधर्मिता से उपभोक्ता काफी परेशान है।
डोर-टू-डोर नहीं पहुंचते सिलेंडर
नानपुर ग्राम पंचायत जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में शुमार है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सिलेंडर कनेक्शन है और ग्राम में महीने में सिर्फ एक ही बार सिलेंडर सप्लाई के लिए इंडेन गैस एजेंसी अलीराजपुर से तो भारत गैस एजेंसी के जोबट संचालक द्वारा गाड़ी भेजी जाती है। इस गाड़ी से उपभोक्ताओं को सिलेंडर घर-घर देना के लिए भेजी जाती है लेकिन एजेंसी कर्मचारी की हठधर्मिता के चलते गाड़ी थाना ग्राउंड में खड़ी कर गैस सिलेंडर वहीं पूरे गांव के उपभोक्ताओं को लाइन में खड़ा कर वितरित किए जाते हैं जिससे उपभोक्ता काफी दिक्कतों का सामना करते हैं। खाली सिलेंडरों को यहां तक लाते हैं और भरे सिलेंडर ले जाने में काफी मशक्कत कर घर पहुंचते हैं। ग्राम के नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इंडेन गैस एजेंसी संचालक अलीराजपुर व भारत गैस एजेंसी संचालक जोबट को निर्देशित कर घर-घर सिलेंडर पहुंचाए जाए अन्यथा ग्राम वासी आंदोलन की राह अख्तियार करने को मजबूर होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.