जागरूकता रैली निकाल दिलाई, नगर स्वच्छता की शपथ

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर परिषद पेटलावद में रविवार को जागरूकता रैली निकाली गई और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जागरूकता रैली में एसडीएम सीएस सोलंकी सहित नप कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। रैली को नप उपाध्यक्ष माया राजू सतोगिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली नगर के मुख्य मार्गों से निकली। नगर परिषद के कर्मचारी अपने हाथों में स्वच्छता का संदेश देती हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे।
स्वच्छता की शपथ दिलाइ-
नगर के मुख्य मार्गों से होकर रैली पुन: नगर परिषद में पहुंची जहां पर एसडीएम सीएस सोलंकी ने उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई और साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए देने का संकल्प दिलवाया। इस मौके पर सीएमओ प्रियंक नवीन पंड्या ने कहा कि हमें स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करते हुए अपने घर, मोहल्ले और नगर को स्वच्छ बनाना है. इसके लिए केवल नगर परिषद के कर्मचारी ही नहीं वरन नगर के नागरिकों का सहयोग जरूरी है। स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठौर ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हमें नगर को स्वच्छता के मामले में नंबर 1 पर ले जाना है। पेटलावद नगर को सबसे स्वच्छ व स्वस्थ्य नगर बनाना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यब हेमंत भट्ट,तहसीलदार धनजी गरवाल, पार्षद कीर्तिश चाणोदिया, प्रकाश मुलेवा, शंकर राठौड़, संजय कहार, अशोक सोनी अनिल मुलेवा, मोहन म़ेडा, जितेंद्र मेहता, रजनीकांत शुक्ला, मनोज जानी, वेंकट त्रिवेदी, जितेंद्र कटकानी, निलेश कुशवाह, सीके नामदेव, आलोक चौहान,बद्रीलाल सेप्टा, भूरू मेडा, युवा मोर्चा के सोनू विश्वकर्मा,राजू कटारा, भुरू पटेल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यश रामावत ने किया और आभार प्रदर्शन सीएमओ प्रियंक नवीन पड्या ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.