कॉलेज की समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आदिवासी छात्र संगठन ने आज अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन में कॉलेज की समस्याओं की मांग रखी जिसमें शासकीय कॉलेज में रिक्त सभी शैक्षणिक व अशैक्षिणक पदों को शीघ्र भरने, कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तके एवं स्टेशनरी बैग, कॉपी, पैन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही वितरित करने, पेटलावद तहसील स्तर पर आदिवासी छात्र-छात्राओं हेतु पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की सुविधा आदिवासी विकास विभाग द्वारा तत्काल प्रारंभ करने, कॉलेज परिसर में बने भवन में छात्र-छात्राओं हेतु सुविधा तत्काल प्रारंभ करने, कॉलेज में विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं हेतु प्रयोगशाला की सुविधा दी जाने तथा विज्ञान विषयों संबंधी वनस्पति गार्डन आदि सुविधाएं शीघ्र दी जाने की मांग की। वही कॉलेज में सर्वसुविधा युक्त खेल मैदान परिसर उपलब्ध करवाने, कॉलेज में समाजशास्त्र, भूगोल, हिंदी साहित्य एमए की कक्षाएं प्रारंभ करने तथा बीए-बीएससी, बीकॉम के साथ कंप्यूटर कोर्स भी प्रारंभ करने की मांग की गई। साथ ही कॉलेज भवन के कक्षों में पर्याप्त पंखे, ट्यूब लाइटे, फर्नीचर तथा विद्यार्थियों के उपयोग हेतु शौचालय की सुविधा दुरुस्त करने की मांग भी की गई। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बैठने हेतु कॉलेज परिसर में बैठक व पार्किंग व्यवस्था की मांग विद्यार्थियों ने की है। साथ ही विद्यार्थियों ने ज्ञापन में कहा कि कॉलेज लचर व्यवस्था को शीघ्र नहीं सुधारा गया तो वे आंदोलन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.