घर घर शौचालय बनाने का दिया संदेश

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट

 स्वछता अभियान के अंतर्गत गुरुवार प्रातकाल तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ एवं राजस्व विभाग के साथ दिल्ली से आई स्वच्छता अभियान टीम के साथ ग्रामीणों से चर्चा की एवं घर-घर शौचालय बनाने पर विशेष जोर दिया आपने मोहल्ले -मोहल्ले पहुंचकर जागरुकता का परिचय दिया। इस अवसर पर सचिव मेहताब सिंह एवं सावन सिंह भी उपस्थित थे तहसीलदार के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी थी स्कूल स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार ने घर घर शौचालय बनाने तथा ग्राम को स्वच्छ रखने पर विशेष जोर दिया आपने प्रदेश शासन की मंशा से एवं जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशों की जानकारी दी आपने कहा कि शौचालय अभियान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दाश नहीं की जाएगी। टीम ने समझाइश दी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक आदि से संपर्क कर शौचालय निर्माण तथा शौचालय के उपयोग करने के बारे में बताया की जो व्यक्ति शौच के लिए बाहर जाता है उस पर 500 का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया यदि वह व्यक्ति दो से ज्यादा बार शौच के लिए बाहर जाता पाया गया तो उस पर 1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। जिले की टीम के श्री निशांत  ने शौचालय के बारे में विस्तार से बताया की फलियां वार मॉर्निंग वाक करने हेतु समिति का गठन किया गया। जिले से दिशांत फुलावट ,राजेंद्र चौबे ,रामेश्वर जाधव ,धन सिंह चौहान ,महेंद्र जादोन ,अनूप आदि उपस्थित थे

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.