बस मालिक के आतंक से चालक-परिचालक खौफजदा, बसे बंद रखा सौंपा एसडीएम-एसडीओपी को ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद-रतलाम के बीच ग्राम कलमोड़ा के बस मालिक देवीलाल गुर्जर व उनके पुत्र कालूराम, बाबूलाल, राजू गुर्जर द्वारा आए दिन अन्य बस चालक-परिचालकों के साथ मारपीट करने को लेकर आज चालक-परिचालकों ने बंद रख विरोध जताया। इस दौरान चालक-परिचालक संघ ने एसडीएम-एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चालक-परिचालक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ के साथ उक्त कालूराम, बाबूलाल, राजू, देवीलाल गुर्जर ने मारपीट कर वाहन लेकर इधर आने पर जान से मार देने की धमकी दी। गौरतलब है कि रतलाम से पेटलावद मार्ग जर्जर हो चुका है इसलिए बसे अपने गंतव्य तक पहुंचने में लेट हो जाती है, जिससे उक्त वाहन मालिक अपने क्षेत्र से निकलने वाली बसों के चालक-परिचालकों के साथ मारपीट, धौंस-धपट, गुंडागर्दी, गाली-गलौच अक्सर करते हैं, क्योंकि इनकी बसे चल रही है और मार्ग पर अपना एकाधिकार चाहते हैं। ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन ने उक्त आरोपी वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि चालक-परिचालकों के पास कोई काम-धंधा नहीं वे ड्राइवरी व कंडक्टरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और दूसरी ओर बस मालिक द्वारा गुंडागर्दी कर बस स्टॉफ को परेशान किया जा रहा है जिससे कई ड्राइवर व कंड्रक्टर रतलाम-पेटलावद मार्ग पर इन आरोपी बस मालिक के आतंक से खौफजदा है और वे काम पर नहीं जाने के चलते उनके परिवार में रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। चालक-परिचालक संघ ने प्रशासन से मांग की है कि वे बस मालिक के आतंक से निजात दिलाकर उनकी रोजी-रोटी बचाए। अन्यथा वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर जाएंगे व वाहनों का इस मार्ग पर संचालन बंद कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़, उपाध्यक्ष जयंतीलाल शर्मा, सचिव भय्यू मुस्तकीम, भोला, रामलाल, मुकेश, बाबू, बलवंतसिंह, विक्रम, सुरेंद्र, जीवन आदि ड्राइवर-कंडक्टर ने बसे बंद रख विरोध किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.