अवैध पांच हजार किलो महुआ, 300 लीटर देशी शराब जब्त कर आबकारी विभाग ने नष्ट की

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आबकारी विभाग कुम्भकरणी नींद से जागा व बरसों से नाक के नीचे चल रहे देशी शराब के अवैध व्यापार पर थांदला केे इतिहास की सबसे बडी छापामार कार्रवाई की व हजारों लीटर देशी शराब बहाकर नष्ट की गई। नगर के कई ऐसे मोहल्ले जहां पर अवैध शराब का कारोबार जमकर चलता है यहा से देशी शराब की खपत इतनी अधिक जो कि देशी शराब के ठेके से होने वाली बिक्री से कई गुना अधिक है। परन्तु सोचने वाली बात यह है कि बरसों से आबकारी विभाग से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही कार्यवाही करने में आबकारी विभाग ने बरसों लगा दिए। आज तडक़े आबकी विभाग के दल ने जिला आबकारी अधिाकारी अभिषेक तिवारी के निर्देष पर सहा. आबकारी अधिकरी सजेन्द्र मोरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र भाबर एवं आबकारी दल ने नगर के वागडिया फलिया, चर्च मोहल्ला एवं बस स्टैंड इलाकों में छापामार कार्रवाईक करते हुए 5000 किलोग्राम महुआ जब्त किया। 300 लीटर भट्टी से बनती हुई देशी शराब नष्ट की गई। 80 लीटर ताड़ी जब्त की गई। आाबकारी बल अवैध शराब के अड्डों पर पहुंच बन रही कच्ची शराब एवं जब्त की गई शराब को ढोल कर नष्ट किया गया। इस दौरान इस कार्रवाई में 15 व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज किए गए। आबकारी विभाग सहा. आबकारी अधिकरी सजेन्द्र मोरी ने बताया कि अवैध शराब व्यापारी पर कडी कार्रवाई की जाएगी व इस तरह की छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। गुजरात व राजस्थान जाने ले जाए जाने वाली अवैध शराब पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.