जागरुकता शिविर में रूढिय़ों दूर करने की ग्रामीणों से अपील

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
बैठक विकासखण्ड पेटलावद के ग्राम बखतपुरा में आयोजित मप्र जन अभियान परिषद के तत्वाधान में नदियों को बचाने के संबंध में नदी अभियान के ऊपर रैली तथा कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरूआत महापुरूषों को माल्यार्पण कर की गई। नदियों को बचाने के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करना व नदियों का प्रचार प्रसार करना साथ ही संकल्प से सिद्धि अभियान के ऊपर भी व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में मेंटर रामकिशन मेहसन ने विस्तृत व्याख्यान देते हुए समाज मे व्याप्त विभिन्न प्रकार की रूढिय़ों-कुरीतियों एंव अंधविश्वास जैसी परम्परा तथा विभिन्न समाजों द्वारा मृत्यु भोज में जो फिजूल खर्च किए जा रहे है उन्हें भी बन्द किया जाए ताकि हमारा समाज एक मजबूत व आत्मनिर्भर बन सके। हमें अब बदलना होगा हमारा राष्ट्र भले ही आजाद है किंतु आज भी कई लोगो को अपने विचारों की अभिव्यक्ति करने का अवसर नहीं मिल पाता है इसके लिए हमे हमारे समाज मे शिक्षा पर विशेष बल देना होगा हमे हमारी मातृशक्ति को पढ़ाना होगा जब हमारी मातृशक्ति पढ़ी लिखी होगी तो हमारा समाज हमारा परिवार एक विकसित परिवार की श्रेणी में आएगा तथा हमे बाल विवाह जैसी कुरीतियों को इस समाज से बाहर निकाल फेंकना होगा हमे हमारे समाज व राष्ट्र से भ्रष्टाचार, आंतकवाद, बाल विवाह, सतीप्रथा इन सभी को निकाल फेंकना होगा तभी हमारे स्वर्णिम हिंदुस्तान का सपना पूरा होगा। छात्र प्रवीण यादव ने भी संकल्प से सिद्धि अभियान व नदी बचाओ अभियान के ऊपर विस्तृत जानकारिया प्रस्तुत की तथा छात्र रविन्द्र परमार व राधेश्याम मेहसन ने भी गांव में साफ सफाई रखने व पानी बचाओ अभियान-बेटी बचाओ अभियान के ऊपर विस्तृत जानकारिया ग्रामीणों के समक्ष रखी साथ ही सभी वक्ताओं के उद्बोधन के पश्चात सभी को नदी बचाओ अभियान की शपथ दिलाई गई व उन्हें प्रेरित भी किया गया कि गांव गांव जाए और लोगों में नदियों के प्रति जागरूक करे कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, माध्यमिक स्कूली स्टाफ छात्र और ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील शिन्दे के द्वारा किया गया व आभार व्यक्त प्रवीण यादव के द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.